लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी संगठनों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर मांगे गए सबूत के बाद सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री ने कहा कि एयर स्ट्राइक आतंकी संगठनों के खिलाफ की गई थी, लेकिन कांग्रेस और विरोधी इससे क्यों परेशान हैं, यह समझ में नहीं आ रहा है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर सपा-बसपा और कांग्रेस के नेता सबूत मांग रहे हैं. इसका मतलब यह है कि आतंकियों पर कार्रवाई से विरोधी परेशान हैं. गृहमंत्री ने कहा कि 2008 में भी मुंबई के ताज होटल पर आतंकवादी हमला हुआ था. उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन बदले हुए समय में भारत सरकार ने आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की है जिसको लेकर विरोधी न जाने क्यों परेशान हैं.