उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल कार्य में हो हिंदी भाषा का प्रयोग, भारत की प्राणशक्ति है हिंदी: डीआरएम

यूपी की राजधानी में हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रभाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 14 सितंबर से 28 सितंबर तक उत्तर रेलवे राजभाषा पखवाड़े का आयोजन कर रहा है. हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने किया. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऑनलाइन संचार माध्यमों को प्राथमिकता देते हुए हिंदी को सर्वोच्च शिखर पर स्थापित किया जाएगा.

हिन्दी दिवस पर सरस्वती की पूजा करते लखनऊ डीआरएम
हिन्दी दिवस पर सरस्वती की पूजा करते लखनऊ डीआरएम

By

Published : Sep 14, 2020, 10:35 PM IST

लखनऊः हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रभाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 14 सितंबर से 28 सितंबर तक उत्तर रेलवे राजभाषा पखवाड़े का आयोजन कर रहा है. हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ मंडल के ई-समाचार बुलेटिन “लखनऊ दर्पण” का ऑनलाइन विमोचन भी किया गया. इस बुलेटिन को द्विमासिक आधार पर नियमित रूप से प्रकाशित किया जाएगा. साथ ही अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी और अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) की तरफ से राजभाषा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऑनलाइन संचार माध्यमों को प्राथमिकता देते हुए हिंदी को सर्वोच्च शिखर पर स्थापित किया जाएगा.

इस पखवाड़े के अंतर्गत सम्पूर्ण मंडल पर हिंदी के महान साहित्यकारों, कवियों, हिंदी जगत में मनीषियों, विचारकों सहित हिंदी क्षेत्र की महाविभूतियों के कृतित्वों का उल्लेख करते हुए उनकी सूक्तियों और बैनरों को लगाने की योजना बनाई गई है. साथ ही प्रत्येक दिवस पर मंडल के विभिन्न स्थानों पर हिंदी कार्यशालाओं, गोष्ठी, परिचर्चा सहित विभिन्न प्रकार की हिंदी से सम्बंधित कार्यकलापों, गतिविधियों और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, टिप्पणी लेखन और अन्य प्रकार की हिंदी से सम्बंधित स्पर्धाएं शामिल हैं.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने हिंदी को भारत की ‘प्राणशक्ति’ की संज्ञा दी. उन्होंने हिंदी की महत्ता, उपयोगिता एवं जीवन में अनिवार्यता का उल्लेख किया. साथ ही यह भी बताया कि अपनी सरसता, सरलता एवं सहज भावाभिव्यक्तियों के कारण ही हिंदी जन–जन की भाषा है. सम्पूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है. उन्होंने रेल कार्य में हिंदी के आधिकाधिक प्रयोग एवं आधुनिक संचार माध्यमों द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रयास एवं विकास की दिशा में कार्य करने पर विशेष बल देते हुए राजभाषा के सम्बन्ध में नियमित रूप से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व कार्यकलापों को आयोजित करने की अपेक्षा की.

इस प्रकार होगा पखवाड़े का कार्यक्रम

  • 14 सितंबर को पखवाड़ा का शुभारम्भ एवं सम्बंधित मंडल राजभाषा बैठक
  • ई-न्यूज़ बुलेटिन का विमोचन और उन्नाव स्टेशन पर साहित्यकार भगवती चरण वर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा व राजभाषा बैठक
  • 15 सितंबर को मंडल कार्यालय में हिंदी कार्यशाला व डीजल शेड में अमृत लाल नागर के जीवन पर चलचित्र प्रस्तुति व राजभाषा बैठक
  • 16 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता एवं प्रयाग स्टेशन पर छायावादी कवयित्री महादेवी वर्मा की काव्य यात्रा पर गोष्ठी व राजभाषा बैठक आयोजित होगी
  • 17 सितंबर को वाराणसी स्टेशन पर गोस्वामी तुलसी दास कृत श्रीरामचरितमानस के मुख्य अंशों पर चर्चा व राजभाषा बैठक
  • 18 सितंबर को महान साहित्यकारों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित चलचित्र के अंश व प्रतापगढ़ स्टेशन पर जयशंकर प्रसाद के साहित्यिक जीवन पर परिचर्चा व राजभाषा बैठक
  • 21 सितंबर को सुलतानपुर स्टेशन पर तकनीकी संगोष्ठी एवं राजभाषा बैठक
  • 22 सितंबर को हिंदी ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व मंडल कार्यालय में सोशल-डिस्टेंसिंग के साथ व्यावहारिक हिंदी प्रयोग का प्रशिक्षण तथा राजभाषा नीति-नियम शब्दावली पत्रक का वितरण
  • 23 सितंबर को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती एवं काव्य-गोष्ठी
  • 24 सितंबर को फैज़ाबाद स्टेशन पर आचार्य नरेंद्र देव के साहित्यिक जीवन पर परिचर्चा व राजभाषा बैठक
  • 25 सितंबर को तकनीकी शब्दावली प्रसार अभियान एवं इंजी. मुख्यालय चारबाग व बाराबंकी स्टेशन पर राजभाषा बैठक
  • 28 सितंबर को राजभाषा पखवाड़ा पुरस्कार समारोह आयोजित होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details