उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने किया गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन, 14 विशेष ट्रेनों का होगा पुनः संचालन

रेलवे ने कुछ गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन का निर्णय लिया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों का पुन: संचालन किया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

By

Published : Jun 19, 2021, 7:19 AM IST

रेलवे.
रेलवे.

लखनऊ:रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा लिए कई स्पेशल गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों में 25,26,27 और 28 जून से रेक संरचना में परिवर्तन किया जाएगा. इन स्पेशल गाडियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.इसके अलावा लखनऊ रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई अनारक्षित विशेष गाड़ियों के पुनः संचालन का निर्णय किया है. इन गाड़ियों में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे. इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

इन गाडियों की रेक संरचना में किया जाएगा परिवर्तन

  • गाड़ी संख्या- 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी में 25 जून 2021 से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार, जनरेटर सहलगेज यान का 1, एस.एल.आर.डी. का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 7, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
    रेक संरचना में परिवर्तन का निर्णय.

  • गाड़ी संख्या- 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 26 जून, 2021 से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर, सह लगेज यान का 1, एस.एल.आर.डी. का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 7, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.
  • गाड़ी संख्या- 02555 गोरखपुर-हिसार विशेष गाड़ी में 27 जून, 2021 से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार, जनरेटर सह लगेज यान का 1, एस.एल.आर.डी. का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 7, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
  • गाड़ी संख्या -02556 हिसार-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 28 जून 2021 से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार, जनरेटर सह लगेज यान का 1, एस.एल.आर.डी. का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 7, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 30 जून तक चलेंगी यह पूजा स्पेशल ट्रेन

इन गाडियों का किया जाएगा पुनः संचालन

पुनः संचालन गाड़ी का नाम पुनः संचालन कब से संचालन कब तक
05088 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी 25 जून 2021 अगली सूचना तक
05087 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 25 जून 2021 अगली सूचना तक
05142 गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 अगली सूचना तक
05141 सीवान-गोरखपुर विशेष गाड़ी 27 जून, 2021 अगली सूचना तक
05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी 25 जून 2021 अगली सूचना तक
05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 25 जून, 2021 अगली सूचना तक
05356 मैलानी-बहराइचविशेष गाड़ी 25 जून, 2021 अगली सूचना तक
05355 बहराइच-मैलानी विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 अगली सूचना तक
05093 गोरखपुर-सीतापुर विशेष गाड़ी 27 जून, 2021 अगली सूचना तक
05094 सीतापुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 27 जून 2021 अगली सूचना तक
05357 बहराइच-नेपालगंज रोड विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 अगली सूचना तक
05358 नेपालगंज रोड-बहराइच विशेष गाड़ी 26 जून 2021 अगली सूचना तक
05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 अगली सूचना तक
05079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 28 जून 2021 अगली सूचना तक
  • 05080/05079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी को पूर्व में आरक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा था, जिसे 28 जून, 2021 अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा.

संबंधित खबर-यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन से यात्रा करनी है तो पढ़ लें ये खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details