उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...विधायक अब स्मार्ट कार्ड के जरिए विधानसभा में पा सकेंगे प्रवेश

सुरक्षा के लिहाज से लोकसभा की तरह यूपी विधानसभा में विधायकों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी विधायकों को कार्ड बांटे. इस कार्ड के माध्यम से सभी विधायक विधानसभा में प्रवेश पा सकेंगे.

यूपी विधानसभा में विधायकों को बांटे गए स्मार्ट कार्ड.

By

Published : Jul 22, 2019, 6:10 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड दिए गए हैं. सोमवार की सुबह विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी विधायकों को ये कार्ड वितरित किए. तकनीकी रूप से इसे रेडियो फ्रिक्वेन्सी पहचान (RFID) कार्ड बताया गया है.

यूपी विधानसभा में विधायकों को बांटे गए स्मार्ट कार्ड.

विशेष सुरक्षा के लिहाज से वितरित किए गए कार्ड
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार की सुबह 10:30 बजे विधानसभा के सभी सदस्यों को (RFID) कार्ड जारी किए. विधानसभा की विशेष सुरक्षा हेतु लोकसभा की ही भांति यह स्मार्ट कार्ड जारी किये गए हैं. इस कार्ड के माध्यम से विधानसभा के सदस्यों के सदन में प्रवेश के समय उनके विधान सभा क्षेत्र के नाम, फोटो आदि सभी स्क्रीन पर अंकित हो जाएंगे. एक साथ आठ सदस्यों के फोटो पूर्ण विवरण प्रवेश द्वार पर लगे टीवी स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगी.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण ने सभी विधायकों को दिए कार्ड
प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव, विधान सभा, कार्यपालक निदेशक (ECIL), रिटायर्ड बिग्रेडियर केएस दलाल एवं राजीव माथुर, प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल राम गोविन्द चैधरी, नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल अजय कुमार लल्लू, बहुजन समाज पार्टी के सुखदेव राजभर को कार्ड दिए.

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने कार्ड किया है तैयार
रेडियो फ्रिक्वेन्सी पहचान (RFID) कार्ड की कार्य योजना इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा संपन्न किया जा रहा है. यह भारत सरकार अधीन स्थापित सरकारी उपक्रम है. संस्था द्वारा पार्लियामेंट हाउस, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के कार्यालय एवं आवास में स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details