लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. हरेराम त्रिपाठी को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार सौंपा. कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए प्रो. हरेराम त्रिपाठी यह जिम्मेदारी संभालेंगे. वह संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन संकाय में सर्वदर्शन विभाग में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं.
प्रो. आलोक कुमार राय के पास जिम्मेदारी
प्रो. हरेराम त्रिपाठी बने सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि. के नए कुलपति
राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. हरेराम त्रिपाठी को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार सौंपा.
प्रो. हरेराम त्रिपाठी.
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम का कार्यकाल पिछले माह में ही पूरा हो गया था. उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद कुलाधिपति के आदेश पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को इस विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया था.
पढ़ें-युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव