लखनऊ:लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने थोड़ी राहत देना शुरु कर दिया है. राजधानी में बुधवार से प्राइवेट ऑफिस और कंपनियां खुल सकेंगी. लोग सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक अपने ऑफिस भी खोल सकेंगे. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है.
देना होगा शपथ पत्र
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ऑफिस खोलने के लिए फॉर्म के साथ कंपनी को लेटर पैड पर एक शपथ पत्र देना होगा. उन्होंने बताया कि इसका एक दस्तावेज अपने संबंधित थाने में भी जमा कराना होगा. इसके बाद ही ऑफिस खोलने की इजाजत मिलेगी.
कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने प्राइवेट ऑफिस खोलने के लिए प्रक्रिया को ऑनलाइन भी किया है. कोई भी कंपनी मालिक nmpladmla@gmail.com पर अप्लाई कर सकता है. कहा कि सारे दस्तावेज लगाकर इस आईडी पर भेजना होगा.
गड़बड़ी मिलने पर होगा रद्द
जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी नियमों को मानने पर ही ऑफिस खोलने की परमिशन मिलेगी. अगर किसी भी नियम का उल्लंघन होते पाया गया तो अनुमति निरस्त कर दी जाएगी और ऑफिस को बंद कर दिया जाएगा.
इन बातों का रखना होगा ध्यान