लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित 'इंडिया इन माय वेंस' के मुहूर्त कार्यक्रम संपन्न हुआ. शहर के होटल ताज में मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में नामी-गिरामी कलाकारों के साथ कानून मंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे. इस फिल्म में 2014 से अबतक पीएम मोदी के महत्वपूर्ण निर्णयों को दिखाया जाएगा.
फिल्म में प्रधानमंत्री के कार्यकाल दिखाया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इस फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुभाष मलिक (बॉबी) कई फिल्म बना चुके हैं. वह इस समय अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष भी हैं. हिंदुस्तान में फिल्म स्टार की रामलीला शुरू करवाने वाले सुभाष मलिक ने बताया कि फिल्म की शुरुआत 2014 से है. इस फिल्म में प्रधानमंत्री द्वारा देश के लिए किये गए कार्य और विकास को दिखाया जाएगा. इस फिल्म पर कई महीनों से काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, सीएए का मुद्दा, तीन तलाक और राम मंदिर जैसे अहम मुद्दों को भी दिखाया जाएगा.
प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म 'इंडिया इन माय वेंस' का हुआ मुहूर्त - डायरेक्टर सुभाष मलिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित 'इंडिया इन माय वेंस' का मुहूर्त राजधानी लखनऊ में हुआ. इस कार्यक्रम में कलाकारों के साथ कानून मंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे. इस फिल्म में 2014 से अबतक पीएम मोदी के महत्वपूर्ण निर्णयों को दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-वेब सीरीज में बढ़ रही नग्नता पर रजा मुराद ने कहा-सीमा तय करनी होगी
राज माथुर निभाएंगे प्रधानमंत्री का किरदार
कलाकार कैप्टन राज माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. अन्य भूमिकाओं में महाभारत के द्रोणाचार्य सुरेंद्र पाल भी नजर आएंगे. वहीं जाने-माने अभिनेता रजा मुराद एक कश्मीरी की भूमिका में दिखाई देंगे. विंदू दारा सिंह सरदार के रोल में नजर आएंगे तो शहबाज खान की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी. इसके असरानी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.