उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Price of green vegetables in Lucknow : करेले के साथ भिंडी का स्वाद भी हुआ कड़वा, जानें मंडियों व बाजारों में किन दानों में बिक रहीं हरी सब्जियां

By

Published : Jan 23, 2023, 6:33 AM IST

मौसम में बदलाव और मंडी में क्षेत्रीय किसानों की सब्जियां कम आने से बाजारों में हरी सब्जियों के दाम (Price of green vegetables in Lucknow ) एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. करेले और भिंडी के दाम आम लोगों के बजट से बाहर हो रहे हैं.

c
c

लखनऊ :हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बढ़ी कीमतों से किचन का बजट बिगड़ने लगा है. इन दिनों करेले और भिंडी के दामों बढ़ोतरी हो गई है. महंगाई के चलते तरोई मंडियों व बाजारों में दिखना ही बंद हो गई है. व्यापरियों का कहना है कि दो से तीन दिनों में दामों में औऱ भी तेजी देखने को मिलेगी.

सोमवार (23 जनवरी) को सब्जियों के दाम : कुछ समय तक नरमी के बाद एक बार फिर से हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं. करेला के बाद अब भिंड़ी का स्वाद भी लोगों को कड़वा लगने लगा है. पिछले एक सप्ताह में अचानक सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम और खास दोनों वर्ग के लोग परेशान हैं. 40 रुपये किलो मटर, 30 रुपया किलो बैगन सुन कर ही सब्जी खरीदने मंडी जाने वाले लोगों के होश उड़ रहे हैं. इस समय बाजार में करेला 50 से 60 रुपये किलो, भिंडी 100 रुपये किलो बिक रही है. हर सब्जियों के स्वाद में तीखापन लाने के काम आने वाली मिर्च की कीमत सब्जियों के स्वाद को फीका कर दे रही है. शिमला मिर्च के साथ ही हरी मिर्च 50 रुपये किलो, खीरे की कीमत 30 रुपये किलो तक पहुंच गई है. सब्जी व्यवसायियों की मानें तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत में अभी और उछाल आने के आसार हैं.


वर्तमान में यह चल रहे मंडी के थोक भाव मटर 20 रुपये करेला 35 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 25 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, लहसुन 30 रुपये किलो, बैगन (भांटा) 25 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 20 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 25 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.


बाजारों में फुटकर सब्जियों के भाव वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर दामों में खीरा 30 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो, हरी मटर 40 रुपये किलो, पालक 40 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 30 रुपये किलो, भिंडी 100 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, आलू नया 12 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 30 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लहसुन 40 रुपये किलो, बैगन 20 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, नीबू 40 रुपये किलो और परवल 40 रुपये किलो में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : बिहार के मंत्री के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरित मानस पर आपत्तिजनक बयान, कहा- चौपाइयों में किया गया दलितों का अपमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details