उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में जुमे की नमाज अता, पुराना लखनऊ छावनी में तब्दील

यूपी की राजधानी में गुरुवार को हिंसक प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को जिले में शांति रही. साथ ही जुमे की नमाज भी अता की गई. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस बल तैनात किए गए थे.

etv bharat
लखनऊ में पुलिस बल तैनात.

By

Published : Dec 20, 2019, 9:56 PM IST

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अता की गई. यहां बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में नमाज की गई. काफी संख्या में लोग मस्जिद में नमाज अदा करने आए और फिर शांतिपूर्व यहां से निकल गए.

लखनऊ में पुलिस बल तैनात.

खास बात यह रही कि शुक्रवार को किसी प्रकार की असहज स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. पुराने लखनऊ को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया. कहीं कोई अप्रिय स्थिति न होने पाए. इसके लिए बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्सेज, रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस और पीएसी के जवान लखनऊ के तमाम इलाकों में तैनात किए गए थे.

राजधानी में स्थित बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद, सतखंडा, हुसैनाबाद खदरा जैसे इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स लगातार गश्त करती रही. उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी ओपी सिंह, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी, डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित कई अन्य बड़े अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details