लखनऊ:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए 14 पैनलिस्ट नियुक्त किए हैं. इनके अलावा पार्टी का कोई भी नेता पार्टी का पक्ष चैनल में नहीं रखेगा और न ही समाचार पत्र में वर्जन देगा.
राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने बताया कि मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा, असगर खान, अभिषेक सिंह 'आशू', अजय त्रिपाठी मुन्ना, सत्यजीत अतवारा, प्रकाश राय उर्फ लल्लन, अल्पना बाजपेई, अनीता मिश्रा, दिनेश यादव, इंजीनियर अरविंद यादव, मुर्तजा अली, संतवीर भाटी, प्रखर सिंह और डीपी यादव को पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है. यही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार पत्रों में पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत होंगे. इनके अलावा कोई भी पार्टी का नेता पक्ष नहीं रखेगा. बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने सभी कार्यकारिणी भंग कर दी थीं.