उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के मद्देनजर चला चेकिंग अभियान, शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

होली त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान व फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को अपनी मुस्तैदी का एहसास करा रही है. इसी क्रम में बलिया व अमेठी में पुलिस ने लोगों से शांति पूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की.

etv bharat
होली पर पुलिस अलर्ट.

By

Published : Mar 8, 2020, 11:03 PM IST

बलिया/अमेठी:आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इसके मद्देनजर बलिया और अमेठी में पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया. बलिया में राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही जानलेवा साबित हो रही कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं अमेठ जिले में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से जायजा लिया.

अमेठी में फ्लैग मार्च.

बलिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी
जिले के मुसाफिरखाना कस्बे में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार की अगुवाई में ड्रोन उड़ाया गया. इस दौरान शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील भी की गई. त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन कड़ी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को संपन्न कराना चाहता है. इसी कड़ी में जिले में जगह-जगह फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं.

ट्रेनों में चेकिंग अभियान.

ये भी पढ़ें-सार्वजनिक पोस्टर मामले में सुनवाई पूरी, फैसला कल

बलिया में चला चेकिंग अभियान
बलिया जीआरपी पुलिस ने होली से ठीक पहले ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान जिले के तीन अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पिछले चार दिनों से जारी है. वाराणसी और छपरा रेलखंड पर गुजरने वाली करीब 12 ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. जीआरपी बलिया के थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर विभाग के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया. जो जिले के तीन रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details