लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित 'स्वच्छ भारत दिवस समारोह' में पीएम मोदी ने यूपी को 'अधिकतम जन भागीदारी वाले राज्य' की श्रेणी में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया. यूपी की तरफ से सीएम योगी के स्थान पर पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और पीएम मोदी से पुरुस्कार ग्रहण किया.
यूपी को पीएम मोदी ने किया पुरस्कृत. इसे भी पढ़ें- गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में चार दशकों से लगा है यह ट्रस्ट
ओडीएफ घोषित हुआ उत्तर प्रदेश
- इस अवसर पर उत्तर प्रदेश को ओडीएफ घोषित किया गया.
- प्रदेश में दो करोड़ 61 लाख शौचालय के निर्माण के बाद स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प पूरा हुआ.
- ओडीएफ कार्ययोजना में पंचायतीराज विभाग ने एक करोड़ 61 लाख नए शौचालय तैयार कराए.
- इसके साथ ही एक करोड़ निजी शौचालय के साथ ओडीएफ का संकल्प पूरा हुआ.
केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को यह पुरस्कार स्वच्छता अभियान में सबसे अधिक जनभागीदारी करने वाले राज्य के रूप में चुने जाने की वजह से मिला है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया.
योगी सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर भी स्वच्छता अभियान चलाया है. इस अभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सभी मंत्री और पार्टी के सारे विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.