उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: वृक्षारोपण महाकुंभ में बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा

यूपी में आज वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत अलग-अगल जिलों में लाखों पौधे लगाए गए. भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक साथ 22 करोड़ पौधे रोपने का कार्य किया गिया. पौधरोपण कार्यक्रर्मों में नेताओं के साथ आम जनमानस ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

वृक्षारोपण महाकुंभ

By

Published : Aug 9, 2019, 10:40 PM IST

लखनऊ: आज पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, इसके सापेक्ष आज यूपी के विभिन्न जिलों में पौधरोपण किया गया. सीएम योगी ने वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत लखनऊ से की. सीएम योगी ने कहा कि वृक्षारोपण महाकुंभ इतिहास रच रहा है. उन्होंने लोगों से पौधे लगाने की अपील की. लखनऊ की तरह अन्य जिलों में भी पौधरोपण किया गया. आइये जानते हैं कि यूपी के किन जिलों में पौधरोपण किया गया?

यूपी में मनाया गया वृक्षारोपण महाकुंभ.

महराजगंज जिले में लगाए गए 35 लाख पौधे
पौधरोपण महाकुंभ के तहत आज जिले में 35 लाख पौधे रोपे गए निचलौल तहसील के मधवलिया गौ सदन में आयोजित पौधरोपण महाकुंभ की शुरुआत सांसद पंकज चौधरी व शासन में विशेष सचिव पंधारी यादव की उपस्थिति में जिले के अधिकारियों के बीच संपन्न हुआ.

उन्नाव में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया पौधरोपण
उन्नाव जिले में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण किया. उन्होंने फतेहपुर 84 में पर्यावरण को सुंदर बनाने के साथ-साथ लोगों से पेड़ों को गोद लेने की अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियां गिनाई.

जौनपुर में हुआ पौधरोपण
जौनपुर के मछलीशहर विकास खण्ड पर एसडीएम मंगलेश दुबे में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की. मछलीशहर विकास खण्ड में वृक्षारोपण की निगरानी के लिए दस सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने गांवों-गांवों में घूम-घूमकर वृक्षारोपण की निगरानी की.

गोरखपुर में हुआ पौधरोपण
गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में लगभग 99,000 पौधे लगाए गए. वृक्षारोपण महाकुंभ में सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया.

प्रयागराज में पौधरोपण का बना कीर्तिमान
प्रयागराज में एक साथ एक घंटे में 96525 पौधे लगाकर नया कीर्तिमान बनाने का काम किया गया है. जिले के किसानों ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद रूप से वृक्षारोपण किया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक लाख से अधिक गड्ढों को खुदवाया था. इसके लिए कुल 207 स्थानों को चिन्हित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details