लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू (PhD admission started in Lucknow University) हो गयी है. LU की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर जाकर अभ्यर्थी पीएचडी एडमिशन में जाकर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पीएचडी रजिस्ट्रेशन करने से पहले विद्यार्थियों को एलयूआरएन के तहत भी पंजीकरण करना होगा. इसके बाद ही अभ्यर्थी पीएचडी के फॉर्म भर सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के संबंध में सभी जानकारियां लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
कुल सीटों की संख्या बाद में होगा जारी: सत्र 2030 24 में पीएचडी में कुल कितनी सीटों पर एडमिशन होगा इसके लिए विश्वविद्यालय ने अभी कोई संख्या नहीं जारी किया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अगले कुछ दिनों में कितनी सीटों पर पीएचडी के प्रवेश होंगे यह संख्या जारी की जाएगी. हालांकि लखनऊ विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह की ओर से सभी विभागों और डिग्री कॉलेज से पीएचडी की संख्या मांगी थी. पर कुछ डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की वरिष्ठता तय ना होने के कारण एचडी की संख्या अभी तक निर्धारित नहीं हो पाई है. जिसके कारण विश्वविद्यालय ने अभी तक सीटों की संख्या निर्धारित नहीं की है.