उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंग-गुलाल में सराबोर हैं लखनऊवासी

राजधानी में गीत-संगीत और नाच गाने के बीच लोग रंग-गुलाल की होली खेल रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर लोग होली का आनंद उठा रहे हैं. रविवार को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया था.

लखनऊ में होली की हुडदंग .
लखनऊ में होली की हुडदंग .

By

Published : Mar 29, 2021, 2:19 PM IST

लखनऊ: होलिका दहन रविवार को शुभ मुहूर्त में किया गया. होलिका दहन के साथ ही रंगों के त्योहार होली की शुरुआत हो गई थी. आज राजधानी में रंग-गुलाल में सराबोर लोग होली का जश्न मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

शुभ मुहूर्त में हुआ होलिका दहन

रविवार की रात शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चारण के साथ होलिका में अग्नि प्रज्ज्वलित की गई. लोगों ने होलिका की पूजा कर परिक्रमा की और एक-दूसरे को होली की बधाई दी. उसी दौरान लोगों ने रंगों की होली की शुरुआत कर दी. सोमवार को गीत-संगीत और नाच गाने के बीच लोग रंग और गुलाल की होली खेल रहे हैं. हालांकि कोरोना को ध्यान में रखकर लोग होली का आनंद उठा रहे हैं. कोविड-19 संक्रमण की वजह से चौपटिया सहित बहुत जगहों पर होली के जुलूस को स्थगित रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details