उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डाॅ. अयूब का योगी सरकार पर निशाना,कहा- लोकतंत्र को कमजोर करने की मंशा

By

Published : Oct 25, 2020, 3:25 AM IST

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. पीस पार्टी अध्यक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाकर जेल भेज दिया गया था. अब जेल से रिहा हुए डॉ. अयूब ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला दबाकर उसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

lucknow news
पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब .

लखनऊ:पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब ने जेल से रिहाई के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा तो असहमति की आवाज का गला दबाकर लोकतंत्र को कमजोर करने की है, लेकिन भारतीय संविधान के आगे मजबूर हैं.

डॉ. अयूब ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते उन्हें जेल भेजा गया था, लेकिन अदालत के सामने सरकार की कोई दलील नहीं टिक पाई. डाॅ. अयूब ने कहा कि पीस पार्टी हमेशा शांति न्याय एवं भाईचारे की विचारधारा पर काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी. पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संवैधानिक संघर्ष करती रही है. पार्टी किसानों, मजदूरों, बुनकरों, महिलाओं और युवाओं की लड़ाई लड़ती आई है. हम राजनीतिक दुर्भावना से की गई कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.


उर्दू अखबारों में छपवाया था विवादित विज्ञापन
दरअसल, पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब पर लखनऊ के उर्दू अखबारों में विवादित विज्ञापन छपवाने के आरोप लगे थे, जिसके बाद हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने, सेवन क्रिमिनल लॉ और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. हजरतगंज पुलिस ने डॉ. अयूब को एक अगस्त को उनके गोरखपुर स्थित बड़हलगंज के जोहरा अस्पताल से गिरफ्तार किया था. वहां से पुलिस उन्हें लखनऊ लेकर पहुंची थी, जहां कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details