लखनऊः कोरोना महामारी को चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग 'टेलीमेडिसिन' की व्यवस्था कर रहा है. टेलीमेडिसिन के माध्यम से डॉक्टरों को मरीजों से सीधे जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है. बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और लखनऊ में कई हॉटस्पॉट होने की वजह से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थीं.
डॉक्टर सीधे मरीजों से कर सकेंगे बात
राजधानी लखनऊ में मरीजों को अब टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज मुहैया कराया जाएगा. टेलीमेडिसिन के तकनीकि के माध्यम से मरीज और डॉक्टर सीधे संपर्क कर सकेंगे, जिससे डॉक्टर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी उपचार बता सकेंगे. स्वास्थ सेवाओं के महानिदेशक डॉ. रुकुम केश ने इस संबंध में सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं.