उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव, किराए के साथ समय की होगी बचत

राजधानी लखनऊ के कैसरबाग से चलने वाली बसें अब अवध बस स्टेशन से चलेंगी. इससे यात्रियों के समय के साथ ही पैसों की भी बचत होगी. दशहरा तक सभी रोडवेज बसों में साउंड सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा सके.

रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव.
रोडवेज बसों के संचालन में बदलाव.

By

Published : Oct 13, 2020, 6:35 AM IST

लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होने वाली बसें अब अवध बस स्टेशन से चलेंगी. ऐसे में यात्रियों के किराए के साथ ही समय की भी बचत होगी. 11 किलोमीटर की दूरी कम होने पर यात्रियों के पैसे भी बचेंगे. अवध बस स्टेशन से गुजरने वाली साधारण बसों का किराया काफी सस्ता होगा.

इस रूट की बसों का सस्ता होगा किराया

अब गोरखपुर से अयोध्या और दिल्ली से सीतापुर के रास्ते कैसरबाग बस स्टेशन आने वाली बसों का ठहराव शहर के बाहर कमता स्थित अवध बस स्टेशन पर होगा. इससे करीब 11 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. यात्रियों को दूरी कम होने पर 12 रुपये तक कम किराया देना होगा और समय की भी काफी बचत होगी.

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस का कहना है कि दिल्ली व गोरखपुर डिपो की बसों में यात्रियों को 13 रुपये तक कम किराए का भुगतान करना होगा. वजह है कि ये बसें अब कैसरबाग के बजाय अवध बस स्टेशन पर ठहरेंगी. उन्होंने बताया कि सीतापुर से कैसरबाग का 106 रुपये के बजाय अवध बस स्टेशन तक 94 रुपये किराया देना होगा. सभी डिपो के अधिकारियों को किराए की नई दरें लागू करने को निर्देशित कर दिया गया है.

सुलतानपुर तक चलेगी जनरथ बस

अवध बस स्टेशन से सुलतानपुर के बीच सस्ते किराये की एसी जनरथ बस सेवा मंगलवार से प्रारंभ हो रही है. ये बस कैसरबाग बस स्टेशन से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होकर साढ़े छह बजे कमता स्थित अवध बस स्टेशन से छूटेगी. अमेठी, जगदीशपुर होते हुए सुबह साढ़े नौ बजे सुलतानपुर पहुंचेगी. वापसी में सुलतानपुर से शाम साढ़े पांच बजे चलकर रात साढ़े आठ बजे अवध बस स्टेशन और नौ बजे कैसरबाग बस स्टेशन पहुंच जाएगी.

दशहरा तक सभी रोडवेज बसों में लगेगा साउंड सिस्टम

रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए रोडवेज प्रशासन अब सभी बसों में साउंड सिस्टम लगाएगा. साउंड सिस्टम से यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए चेतावनी दी जाएगी और जागरूक किया जाएगा. दशहरा तक सभी साधारण, वातानुकूलित शताब्दी, एसी जनरथ, वोल्वो व स्कैनिया समेत 12 हजार बसों में साउंड बाक्स लगेगा.

1500 रुपए एक साउंड सिस्टम की कीमत

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि बसों में लगने वाले हर बाक्स में प्री रिकॉर्डेड ऑडियो क्लिप होगी. इस साउंड सिस्टम के जरिए पांच से सात मिनट का यात्रियों को जरूरी संदेश प्रसारित किया जाएगा. एमडी धीरज साहू ने एक साउंड सिस्टम की कीमत 1500 रुपए तय की है. प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को 25 अक्तूबर (दशहरा) तक सभी बसों में नए साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

बस स्टेशनों पर लगाए गए हैं लाउडस्पीकर

कोरोना के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के लिए बस स्टेशनों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. लाउडस्पीकर से लगातार यात्रियों को बस में यात्रा करने से पहले फेस मास्क, सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है. बस स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details