उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 16, 2021, 10:36 PM IST

ETV Bharat / state

यूपी के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद, इमरजेंसी में मिलेगा इलाज

प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद करने का फैसला किया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब सिर्फ इमरजेंसी में ही इलाज मिलेगा.

ओपीडी बंद
ओपीडी बंद

लखनऊःयूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. हर रोज हजारों मरीज निकल रहे हैं. वहीं अस्पतालों की ओपीडी के मरीजों की भीड़ जुट रही है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. लिहाजा, सीएचसी और सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद करने का फैसला लिया गया है.

बढ़ते प्रकोप के कारण निर्णय
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सभी जिला चिकित्सालय और सीएचसी की ओपीडी बंद करने का फैसला किया गया है. यह कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर निर्णय किया गया. इस दौरान इमरजेंसी और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

इसे भी पढ़ेंः 'कोरोना पर पाना है कंट्रोल तो घर के बाहर न रखें कदम'

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला बंद
हर रविवार को लगने वाला मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला भी इस बार नहीं लगेगा. यह 16 मई तक स्थगित रहेगा. मेले को शुरू करने के लिए कोविड के नियंत्रण होने पर फैसला किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details