उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 14, 2020, 7:58 AM IST

ETV Bharat / state

लखनऊ: संस्कृति विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों को 2021 से पहले करना होगा पूरा

लखनऊ में प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मिश्रा ने संस्कृति विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. प्रमुख सचिव ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि सितंबर 2021 से पहले काम पूरा किया जाए.

construction works in up culture department
बापू भवन के सभाकक्ष

लखनऊ: पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव ने संस्कृति विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता युक्त सभी कार्यों को सितंबर 2021 से पहले पूरे किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को पर्यावरण के अनुकूल और हरियाली का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने समीक्षा बैठक में आगरा की बटेश्वर में निर्माणाधीन अटल बिहारी बाजपेई की स्मृति में संकुल का निर्माण, उन्नाव में पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जन्मस्थली पर विशाल स्मृति भवन एवं पुस्तकालय के निर्माण, संत कबीर नगर में संत कबीर अकादमी की स्थापना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में गोरक्षनाथ शोध पीठ का निर्माण जैसी कई परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मिश्रा ने सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग की जो भी परियोजनाएं चल रही हैं उनको सितंबर 2021 से पहले पूरा किया जाए. सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता युक्त और पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर ध्यान दिया जाए. प्रमुख सचिव ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश किया है कि समस्त परियोजनाओं में हरियाली एवं वनस्पति को विकसित कर उसे पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर जोर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details