उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फानी चक्रवाती तूफान: अलर्ट पर कई राज्य, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए 11 लाख लोग

चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा की तट की ओर बढ़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फानी की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. यह तूफान आठ से दस बजे के बीच कभी भी आ सकता है. इस चक्रवात के चलते कई राज्य अलर्ट पर हैं.

प्रतीकात्मक चित्र.

By

Published : May 3, 2019, 8:57 AM IST

Updated : May 3, 2019, 9:41 AM IST

लखनऊ: चक्रवाती तूफान फानी अब से कुछ देर में ही ओडिशा की तट की ओर बढ़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फानी की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. पहले के अनुमान लगाया गया था कि शुक्रवार को दोपहर में यह ओडिशा के तट से टकराएगी, लेकिन अब यह 8 से 10 बजे के बीच ही अपनी धमक दे सकता है.

फानी का असर अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला है. कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. सभी किसानों को कहा गया है कि अपने अनाज जो खेतों में रखे हुए हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रख लें. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी इस चक्रवात को लेकर सचेत रहें. उत्तर प्रदेश में चार लोगों की मौत हो चुकी है.

फानी चक्रवात ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

इस चक्रवात का असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के उत्तर पूर्व स्थानों पर भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इस चक्रवात से ओडिशा के लगभग 14 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है. 20 साल में ओडिशा से टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान होगा. इससे बचाव के लिए आस-पास के इलाकों से अभी तक लगबग 11 लाख लोग हटा लिए गए हैं.

चक्रवात का असर ओडिशा के पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपारा, बालासोर, भदरक, गंजम, खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गाजापटी, मयूरभंज, ढेंकानाल और कियोंझार जिलों में रहेगा. माना जा रहा है कि इन जिलों के करीब 10 हजार गांव इससे प्रभावित होंगे.

ओडिशा के तटीय इलाकों की तरफ 223 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जो पर्यटक वहां फंसे हुए हैं उन्हें वापस लाने के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. भुवनेश्वर एयरपोर्ट से अगले 24 घंटे तक उड़ानें प्रतिबंधित रहेंगी. शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक कोलकाता एयरपोर्ट बंद रहेगा.

Last Updated : May 3, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details