उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं मिली अनुमति, लखनऊ में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

यूपी की राजधानी लखनऊ में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके कारण लखनऊ में अभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि लगातार शराब की दुकानें बंद होने के चलते शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को दुकान खोलने के लिए पत्र लिखा था.

लखनऊ में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
लखनऊ में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

By

Published : May 11, 2021, 10:35 PM IST

लखनऊ: यूपी में आगामी 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसके कारण पिछले कई दिनों से शराब की दुकानें भी बंद हैं. मंगलवार को कई जिलों के डीएम ने नियम और शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति भी दे दी है. राजधानी में भी बुधवार से शराब की दुकान खोलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन जिला अधिकारी ने शराब कारोबारियों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी है. शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि लखनऊ में शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिली है.

कई जिलों में खोलने की मिली अनुमति

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और नोएडा में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक शराब की दुकान खोलने के आदेश जारी हुए हैं. वहीं अलीगढ़ में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कुल 3 घंटे दुकान खोलने की छूट दी गई है. आगरा में थोक और फुटकर शराब की दुकानें (बार को छोड़कर) सुबह 10 से 7 बजे तक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोली जा सकेंगी.

मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
लगातार शराब की दुकानें बंद होने के चलते शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को दुकान खोलने के लिए पत्र लिखा था. उनका कहना था कि दुकान नहीं खुलने से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. वहीं प्रतिदिन 100 करोड़ रुपए का नुकसान भी हो रहा है. बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले से कोरोना महामारी में घोषित कर्फ्यू से शराब की दुकानें बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details