लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित फिनिक्स मॉल के पास लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी. नगर निगम के कई बार समझाने के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. ऐसे में शुक्रवार को करीब 3:00 बजे नगर निगम की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो मौके पर मौजूद व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया.
लखनऊ: अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चला नगर निगम का चाबुक
राजधानी लखनऊ में वर्षों से अतिक्रमण किए दुकानदारों के अवैध कब्जे को नगर निगम की टीम ने कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान नगर निगम ने बुलडोजर चलवा कर कई दुकानों के टीन शेड और बोर्ड को गिरवा दिया.
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने की कोई भी नोटिस नगर निगम द्वारा नहीं दी गई है. वहीं जोनल अधिकारी का कहना है कि कई बार लाउडस्पीकर के माध्यम से और नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन ये लोग अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए, जिसके मद्देनजर आज नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है.
लखनऊ में एक बार फिर चला नगर निगम का डंडा
नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को निगम की टीम द्वारा कब्जा मुक्त किया गया. यह अभियान कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने चलाया है. नगर निगम ने बुलडोजर चलवा कर कई दुकानों के टीन शेड और बोर्ड को गिरवा दिया. कब्जा हटाने को लेकर दुकानदारों ने जमकर हंगामा भी किया, लेकिन प्रशासन पर उसका कोई भी असर नहीं पड़ा.
इसे भी पढ़ें:-कन्नौज: शहीद प्रदीप की समाधि की ऐसी जर्जर अवस्था, क्या यही है प्रशासन की व्यवस्था