लखनऊः मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने केजीएमयू और बलरामपुर कोविड अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि केजीएमयू में आईसीयू बेड खाली पड़े हैं. बलरामपुर अस्पताल में 20 वेंटिलेटर बेड में सिर्फ 5 वेंटिलेटर काम कर रहे हैं, लेकिन आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं. सांसद ने लापरवाही बरतने वाले डक्टरों के खिलाफ मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
केजीएमयू में सैकड़ों ऑक्सीजन युक्त बेड खाली
सांसद ने कहा कि केजीएमयू में सैकड़ों ऑक्सीजन युक्त बेड खाली पड़े हैं. इनपर मरीजों की भर्ती नहीं की गई जबकि, पूरा केजीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित किया गया है. बलरामपुर अस्पताल में लगभग 20 वेंटीलेटर हैं, जिसमें से केवल पांच काम कर रहे हैं बाकी को चालू नहीं किया गया, जबकि एडमिट होने वाले मरीज परेशान हैं. इन अस्पतालों की लापरवाही के चलते सरकार की छवि को नुकसान हो रहा है. ऐसा लगता है कि जानबूझकर सरकार की छवि धूमिल की जा रही है. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इसकी जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की करें.