लखनऊ:एक ओर जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी बीच राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर के एक ट्वीट ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है.
सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट कर पुलिस पर लगाया तानाशाही का आरोप
मोहनलालगंज लोकसभा सीट के सांसद कौशल किशोर ने एक ट्वीट करते हुए पुलिस विभाग पर बड़ा सवाल किया है. उन्होंने पुलिस पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
सांसद ने पुलिस पर लगााय तानाशाही का आरोप.
मोहनलालगंज सांसद ने पुलिस पर उठाए सवाल
- पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली थी.
- वहीं बड़ी संख्या में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए थे.
- मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर को एक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए ट्वीट का सहारा लेना पड़ा.
- सोमवार देर शाम कौशल किशोर कर जानकारी दी कि कुछ पुलिसकर्मी बदमाशों का संरक्षण कर रहे हैं.
- उनका कहना है कि एक व्यक्ति को बिना किसी आरोप के थाने में 24 घंटे तक बैठा कर रखा गया.
- साथ ही सांसद ने पुलिस के तानाशाही रवैये पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.