प्राइवेट अस्पतालों में दी जाए ऑक्सीजन की सप्लाई: कौशल किशोर
मोहनालालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों और ड्रग इंस्पेक्टर से आग्रह किया है कि प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई न रोकें. राजधानी में कोरोना मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी जा रही है.
लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. लगातार बढ़ते मामलों और सही समय पर इलाज न मिल पाने से हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई है. ऐसे में कई मरीजों को इलाज के अभाव में जान गंवानी पड़ रही है. ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए मोहनालालगंज से सांसद कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों और ड्रग इंस्पेक्टर से आग्रह किया है कि प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई न रोकें. ऑक्सीजन की सप्लाई डिमांड के अनुसार पूरी करें, जिससे ऑक्सीजन गैस के अभाव हो रही मौतों पर लगाम लग सके.
अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट
कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. लखनऊ में सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक में ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है. कोरोना के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग 10 गुना तक बढ़ गई है. गैस कंपनियां मांग की तुलना में आपूर्ति करने में हाथ खड़े कर रही हैं.
प्राइवेट अस्पतालों को मिले ऑक्सीजन सप्लाई
मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर एक लेख लिखते हुए कहा है कि लखनऊ में ऑक्सीजन गैस प्लांट के कुछ मालिकों ने मुझसे बताया की ड्रग इंस्पेक्टर ने प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस देने पर रोक लगा रखी है. केवल सरकारी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन गैस सप्लाई करने को कहा है. प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन न देने से मरीज मर रहे हैं.
ऑक्सीजन न मिलने लखनऊ में हो रहीं मौतें
सांसद ने बताया कि इसके अलावा सैकड़ों लोग मुझे रोज फोन करके ऑक्सीजन गैस की डिमांड कर रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट मरीजों को अस्पताल के मालिक उन्हें भगा रहे हैं. उनका कहना है कि ऑक्सीजन गैस मिल नहीं पा रही है. लखनऊ में हो रही ताबड़तोड़ मौतें ऑक्सीजन गैस न मिलने की वजह से हो रही हैं.
किसी ऑक्सीजन गैस मालिक को नहीं किया गया मना
इस संबंध में जब सांसद ने चार्ज लिए ड्रग इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी को मना नहीं किया. इसलिए ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों से मेरा आग्रह है प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई ना रोकें. ऑक्सीजन की सप्लाई डिमांड के अनुसार पूरी करें. ऑक्सीजन के अभाव में मरने वाले लोगों की जान बचाएं