उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

न्याय के लिए थाने पहुंची युवती को भगाया, सीएम से लगाई गुहार

By

Published : Jun 16, 2021, 5:19 PM IST

लखनऊ में एक लड़की के साथ 2 जून को छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया था, लेकिन इस वारदात का आरोपी अभी तक बाहर घूम रहा. पुलिस उसके ऊपर कोई एक्शन नहीं ले रही है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: जिले में कई दिन बीत जाने के बाद भी एक किशोरी को अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है. आरोप के अनुसार, काकोरी थाना क्षेत्र में 2 जून को एक युवती से एक दबंग ने छेड़छाड़ की थी. युवती के भाई ने विरोध किया, तो दबंगों ने भाई को जमकर मारा पीटा. पीड़िता छेड़छाड़ व मारपीट के खिलाफ मुकदमा लिखाने थाने पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने युवती को थाने से ही भगा दिया.

यह भी पढ़ें:Uptet Validity: अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, ताउम्र मान्य हुआ TET प्रमाण पत्र

ये है पूरा मामला-

पीड़िता ने थाने में बताया कि वो 2 जून को सुबह करीब 9:30 बजे लोहाना गांव से अपने भाई के साथ गोपरमऊ जा रही थी. तभी मोटरसाइकिल सवार सुनील यादव खुर्रम पुर और बेहटा के बीच में चलती गाड़ी पर युवती से गंदे-गंदे इशारे करने लगा और कमर में लगी पिस्टल दिखाने लगा. यह बात जब पीड़िता ने अपने भाई राहुल को बताई, तो उसने गाड़ी को और तेज कर दिया. लेकिन वो आदमी हमारा पीछा करने लगा और गाड़ी रोकने को बोलने लगा. जब गाड़ी नहीं रुकी, तो उसने अपने कमर से पिस्टल निकाल ली, जिससे मैं और मेरा भाई डर गया.

पैसे वाला है दबंग

पीड़िता का कहना था कि उसने हम लोगों की गाड़ी रोक ली. गाड़ी रोकते ही उसने हमारी गाड़ी की चाबी छीनने लगा. जब हम लोगों ने उसको चाबी छीनने से रोका, तो उसने मेरा हाथ कस के पकड़ लिया और वह दबंग मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब इसका विरोध मैंने और मेरे भाई ने किया, तो दबंग ने मेरे भाई को बुरी तरह पीटा. मैं इस अभद्रता और छेड़छाड़ की शिकायत 2 तारीख से कर रही हूं, लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिल पाया है. अब तक महेंद्र थाने के कई चक्कर लगाए पर थाने पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टा मुझे डांटकर थाने से भगा दिया गया. युवती का कहना है कि अगर पुलिस से हमें न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाऊंगी. काकोरी पुलिस दबंग का सपोर्ट कर रही है. दबंग पैसे वाला है, इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details