मिर्जापुर:जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव के निवासी विनोद कुमार 26वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल पश्चिम बंगाल के गोविदपुर रायगंज पोस्ट पर तैनात थे. रविवार को कमांडर ने विनोद कुमार के परिजनों से बताया कि शनिवार की देर रात अचानक चक्कर आ जाने से विनोद गिरकर अचेत हो गए. उन्हें तत्काल डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जवान की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया.
6 साल पहले बीएसएफ में हुई थी नियुक्ति
रैपुरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुरेश दुबे ने बताया कि लगभग छह साल पहले विनोद की बीएसएफ में नियुक्ति हुई थी. जवान की मौत की सूचना बीएसएफ के कमांडेंट ने जवान के पिता रमाशंकर को मोबाइल पर दी. जवान के पार्थिव शरीर का वहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद बीएसएफ हेडक्वार्टर लखनऊ में जवान के पार्थिव शरीर को भेजा जाएगा.
विनोद ने गांव के ही लड़की संगीता यादव से जनवरी 2019 में कोर्ट मैरिज की थी. उनके अभी तक कोई संतान नहीं है. वह नियुक्ति के बाद शादी करने के लिए एक दिन गांव आया था. संगीता को ले जाने के बाद वह गांव नहीं आता था. विनोद तीन भाइयों एक बहन में सबसे छोटा था.