लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में मार्च के बाद बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. 31 मार्च के बाद दोनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इस मुद्दे पर सरकार और संगठन के स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है. अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने संगठन और सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया है. नई चयन प्रक्रिया के तहत इस संगठन में करीबी नेताओं को मौका दिया जाएगा. मोहसिन रजा ने संगठन से जुड़े 11 लोगों की सूची सीएम योगी को सौंपी है.
शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा फेरबदल
अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों का कार्यकाल मार्च में संपन्न हो रहा है, इसलिए नई कमेटी गठित होनी है. नई कमेटी गठित करने के लिए चुनाव होगा, चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी, उसको लेकर संगठन को अवगत करा दिया गया है. इसी प्रकरण पर बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था.