लखनऊ:बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान रविवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार यूपी में कहां से चुनाव लड़ेंगे अभी कुछ फाइनल नहीं है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर महागठबंधन चुनाव लड़ेगा और बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देंगे.
गौरतलब है कि मोहम्मद जमा खान बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री हैं. उनके पास अल्पसंख्यक कल्याण, मदरसा परिषद और अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है. जमा खान रविवार को लखनऊ में जनता दल यूनाइटेड और अन्य सहयोगी दलों के साथ कोआर्डिनेशन करने के लिए आए थे. यहां उन्होंने राज्य स्तर के नेताओं के साथ बातचीत भी की. इसके अलावा मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि फूलपुर या उत्तर प्रदेश की किसी भी लोकसभा सीट से नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं. इसका फैसला अभी तक नहीं किया गया है.
हालांकि, इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. फूलपुर लोकसभा सीट कुर्मी बाहुल्य बताई जाती है. ऐसे में नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने से पूरे उत्तर प्रदेश पर प्रभाव पड़ सकता है और इंडिया गठबंधन को इसका लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है. मगर जमा खान ने अभी इस बात को लेकर कोई भी स्पष्ट संकेत नहीं दिया है.
आपको बता दें कि 2021 में हाजीपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू नेता जमा खान ने एक बड़ा दावा किया था. उन्होंने खुद को हिंदू बताते हुए कहा था कि उनके पूर्वज राजपूत थे और बाद में उन्होंने धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल कर लिया था. उन्होंने आगे कहा कि धर्मांतरण अगर अपनी मर्जी से हो तो कोई बुराई नहीं है. मंत्री ने बताया था कि आज भी उनके खानदान के आधे लोग हिंदू हैं और वे अपने हिंदू रिश्तेदारों से मुलाकात करते रहते हैं. उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में काफी हड़कंप मच गया था.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज यह भी पढ़ें: घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत