लखनऊ:उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि कोहरे में सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब, तीन प्रकार के रिफ्लेक्टिव टेप, वाइपर, बैक लाइट, ब्रेक लाइट, पूरे शीशे और (Buses with all weather bulbs in fog of UP) दुरुस्त ब्रेक के साथ मार्ग पर संचालित की जाएं.
मंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh in Lucknow) ने कहा कि ऐसी बसों के कोहरे में संचालित होने पर कोई कठिनाई नहीं होगी. यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा कराई जाए. वहीं, चालक भी सुरक्षा मानकों का पालन करें. चालक, परिचालक वर्दी, लाईसेंस और बैज के साथ मार्ग पर ड्यूजी करें. मार्ग पर चेकिंग के समय ब्रेथ एनालाईजर से चालक और परिचालक की मादक पदार्थ के सेवन की चेकिंग की जाए. उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh Road Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.