लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड में बुधवार को मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया. इस स्टेडियम के शुरू होने से युवाओं में काफी खुशी देखने को मिली. साथ ही लोगों का कहना था कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी देश और दुनिया में अपना नाम करेंगे.
उत्तरावां गांव में मिनी स्टेडियम की शुरुआत
केंद्र सरकार युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया योजना चला रही है. बुधवार को राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले उत्तरावां गांव में मिनी स्टेडियम की शुरुआत की गई. स्टेडियम का उद्घाटन लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी ने किया.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः खेलकूद सामग्री की खरीद में सामने आई जीएसटी की चोरी, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश