उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मिनी स्टेडियम का उद्घाटन, युवा उत्साहित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड में खेलो इंडिया योजना के तहत मिनी स्टेडियम की शुरुआत की गई. इस स्टेडियम की शुरुआत होने से क्षेत्र के युवा काफी उत्साहित थे.

etv bharat
मोहनलालगंज विकासखंड में मिनी स्टेडियम की शुरुआत.

By

Published : Jan 15, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड में बुधवार को मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया. इस स्टेडियम के शुरू होने से युवाओं में काफी खुशी देखने को मिली. साथ ही लोगों का कहना था कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी देश और दुनिया में अपना नाम करेंगे.

मोहनलालगंज विकासखंड में मिनी स्टेडियम की शुरुआत.

उत्तरावां गांव में मिनी स्टेडियम की शुरुआत
केंद्र सरकार युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया योजना चला रही है. बुधवार को राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले उत्तरावां गांव में मिनी स्टेडियम की शुरुआत की गई. स्टेडियम का उद्घाटन लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी ने किया.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः खेलकूद सामग्री की खरीद में सामने आई जीएसटी की चोरी, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

युवाओं को आगे बढ़ने का एक मौका
ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब गांव के युवाओं से बात की तो उनका कहना था कि मिनी स्टेडियम बनने के बाद गांव के युवाओं को आगे बढ़ने का एक मौका मिलेगा. युवाओं ने कहा कि स्टेडियम के मिलने से उन्हें बहुत फायदा मिलेगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद की कोई भी सुविधा नहीं
युवाओं ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद की कोई भी सुविधा नहीं थी. इस वजह से उन्हें खेतों और अन्य जगहों पर खेलने को मजबूर होना पड़ता था, लेकिन सरकार व जिला प्रशासन ने गांव में मिनी स्टेडियम की शुरुआत की, जिससे वह आगे बढ़ सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: दो दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details