लखनऊ:लखनऊ मण्डलायुक्त रंजन कुमार और पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर की उपस्थिति में लखनऊ की यातायात व्यवस्था को लेकर मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में बैठक की गई. इसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा, अपर आयुक्त प्रशासन रण विजय यादव, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, डीसीपी ट्रैफिक ख्याती गर्ग, आरटीओ आरपी द्विवेदी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
पार्किंग की हो व्यवस्था
बैठक में लखनऊ में भारी वाहनों के प्रवेश के सम्बन्ध में नो इन्ट्री का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के सम्बनध में NHAI को निर्देश दिए गए. शहर में कानुपर रोड, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड, बाराबंकी रोड, अयोध्या रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड आदि मार्गों से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाने की बात कही गई. साथ ही होर्डिंग्स एरिया के विकास के लिए सर्वे कर एक प्रस्ताव तैयार करने की बात भी कही गई. शहर के अन्तर्गत आने वाले सभी बड़े चौराहों पर भारी यातायात के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. उन स्थानों पर चारों तरफ 50 मीटर तक किसी भी प्रकार के बडे़ और छोटे वाहन खड़ा करना निषेध होगा. इसके सम्बन्ध में चिह्नित स्थानों पर पोस्टर लगाकर जनता को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
अवैध कटों को बंद करने के निर्देश
शहर में गैर जनपद डिपो की बसें जिनका स्टाप लखनऊ नहीं है. उनको महानगर के बाहर रिंगरोड़ से डायवर्ड करके गन्तव्य को भेजने का रूट यूपीएसआरटीसी को निर्धारित करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा महानगर क्षेत्र में सार्वजनिक वाहनों के संचालन के लिए पार्किंग या हाल्ट स्टेशनों का चिह्नीकरण किए जाने, सड़क की विभिन्न कार्य संस्थाओं द्वारा सर्फेस मार्किंग, ट्रैफिक साइनेज इत्यादि की स्थापना कराए जाने के निर्देश दिए गए. शहर की विभिन्न सड़कों पर अवैध कटों को चिह्नित कर उनको बन्द कराए जाने के निर्देश भी दिए गए.