लखनऊ: कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के आवास पर अहम बैठक चल रही है, जिसमें एसआईटी प्रमुख आईजी रेंज एस. के. भगत शामिल होने एसएसपी आवास पहुंचे हैं. एसआईटी टीम सहित सभी क्राइम व सर्विलांस टीमें भी एसपी आवास पर मौजूद हैं. बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा की जा रही है. वहीं सूरत गुजरात से लाए गए तीनों साजिशकर्ता से क्या इनपुट मिले हैं, उसको लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद लखनऊ पुलिस कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में कोई खुलासा कर सकती है.
एएसपी ऑफिस पर चल रही समीक्षा बैठक
सोमवार को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किए गए तीनों साजिशकर्ताओं को लखनऊ लाया गया है. वहीं तीनों को 72 घंटे की रिमांड पर रखा गया है और कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है. लखनऊ में लगातार मुख्य आरोपी मोइनुद्दीन व अशफाक को गिरफ्तार करने के लिए टीमें सक्रिय हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित कई अन्य राज्यों में भी दोनों हत्यारों की तलाश जारी है.