उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ SSP के कैंप ऑफिस पर चल रही समीक्षा बैठक

यूपी की राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी के आवास पर बैठक चल रही है, जिसमें कई आलाधिकारी शामिल हुए हैं. बैठक में हत्या के मामले में अबतक की कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है.

मृतक कमलेश तिवारी

By

Published : Oct 21, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 6:38 PM IST

लखनऊ: कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के आवास पर अहम बैठक चल रही है, जिसमें एसआईटी प्रमुख आईजी रेंज एस. के. भगत शामिल होने एसएसपी आवास पहुंचे हैं. एसआईटी टीम सहित सभी क्राइम व सर्विलांस टीमें भी एसपी आवास पर मौजूद हैं. बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा की जा रही है. वहीं सूरत गुजरात से लाए गए तीनों साजिशकर्ता से क्या इनपुट मिले हैं, उसको लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद लखनऊ पुलिस कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में कोई खुलासा कर सकती है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड, SSP के आवार पर चल रही समीक्षा बैठक.

एएसपी ऑफिस पर चल रही समीक्षा बैठक
सोमवार को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किए गए तीनों साजिशकर्ताओं को लखनऊ लाया गया है. वहीं तीनों को 72 घंटे की रिमांड पर रखा गया है और कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है. लखनऊ में लगातार मुख्य आरोपी मोइनुद्दीन व अशफाक को गिरफ्तार करने के लिए टीमें सक्रिय हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित कई अन्य राज्यों में भी दोनों हत्यारों की तलाश जारी है.

लखनऊ पुलिस को अब तक कई इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही दोनों हत्यारों तक पहुंचने के दावे कर रही हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में उस होटल का पता चला था, जहां पर हत्यारों ने रुककर हत्या को अंजाम दिया था. वहीं कई जिलों से सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें हत्यारे नजर आ रहे हैं. सर्विलांस टीम की मदद से हत्यारों की लोकेशन ट्रेस की गई है, लेकिन हत्यारों की करंट लोकेशन नहीं मिल पा रही है.

पढ़ें:कमलेश तिवारी हत्याकांड: आज कोर्ट में नहीं पेश होंगे साजिशकर्ता, 72 घंटे की रिमांड में STF और SIT करेगी पूछताछ

Last Updated : Oct 21, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details