उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 5, 2020, 9:05 PM IST

ETV Bharat / state

1991 से चल रहीं दुकानों को एलडीए का नोटिस

राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई गेट पर दवा व्यापारियों ने एलडीए द्वारा दुकानों के ध्वस्तीकरण की नोटिस पर प्रर्दशन किया. दुकानदारों के विरोध-प्रदर्शन के चलते पीजीआई अस्पताल में भर्ती मरीजों को दवाएं नहीं मिल पाईं.

व्यापारियों में गुस्सा
व्यापारियों में गुस्सा

लखनऊ: राजधानी स्थित पीजीआई गेट पर दवा व्यापारियों ने एलडीए द्वारा दुकानों के ध्वस्तीकरण की नोटिस पर प्रदर्शन किया. दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन के चलते पीजीआई अस्पताल में भर्ती मरीजों को दवाएं नहीं मिल पाईं. इसके कारण मरीजों के परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी.

दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
रायबरेली रोड पर स्थित एसजीपीजीआई गेट के बाहर सालों से संचालित दवा की दुकानों पर एलडीए ने ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसको लेकर व्यपारियों में गुस्सा व्याप्त है. दुकानदार प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को दुकानें बंदकर धरने पर बैठ गए. पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय पार्षद और व्यापार मंडल की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एलडीए की कार्रवाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया.

1991 से चल रही हैं दुकानें

दवा कारोबारियों का आरोप है कि कुछ दुकानें सन् 1991 से बनी हुई हैं. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से सुंदर मेडिकल, रजत मेडिकोज, बी दास मेडिकल, ओम मेडिकल, शिव स्वीट, पूर्वांचल भोजनालय आदि के मालिक शामिल रहे. वहीं, व्यापारियों के इस प्रदर्शन की सूचना पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर व्यपारियों के इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details