लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences Lucknow) में पढ़ने वाले एमबीबीएस के एक छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की (MBBS Student Attempts Suicide). बताया जा रहा है कि गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान के एससी राय छात्रावास (SC Rai Hostel) में सोमवार रात एमबीबीएस के छात्र विपिन ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाने का प्रयास किया. जिसके बाद छात्र को गम्भीर हालत में संस्थान के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, छात्र की तबीयत खतरे से बाहर है. वहीं दूसरी तरफ सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को संस्थान के अफसरों ने छात्रावास में जाने से रोक दिया. जिसके बाद ही दोनों तरफ बहसबाजी चलती रही.
मिली जानकारी के मुताबिक लोहिया संस्थान में 2019 बैच के एमबीबीएस छात्र विपिन ने अपने जूनियर्स की रैगिंग की थी. रैगिंग के दौरान विपिन ने कुछ छात्रों के साथ बुरा बर्ताव किया और गाली-गलौज की. जिसके बाद ये मामला संस्थान के अफसरों तक पहुंच गया. इस बीच कुछ जूनियर्स छात्रों ने विरोध करना भी शुरू कर दिया. मामला जब तूल पकड़ने लग तो विपिन ने हॉस्टल में अपने रूम को अंदर से बंद करके चादर के सहारे फांसी लगाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान विपिन की गतिविधियों को देखकर उसके साथियों को कुछ शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया तो वह अंदर से बंद मिला. इसके बाद छात्रों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो विपिन फंदे पर लटकता मिला, जिसके बाद उनके देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद छात्रों ने उसे नीचे उतारा. हालांकि गनीमत ये रही कि विपिन तब तक होश में था.
छात्र विपिन के द्वारा खुदकुशी की कोशिश किए जाने के बाद हॉस्टल में मौजूद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच मौके पर पहुंचे संस्थान के कुछ अधिकारियों ने विपिन को तत्काल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक विपिन की हालत अभी खतरे से बाहर है हालांकि अभी वह कुछ भी बताने में असमर्थ है.