उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बोलीं मायावती, सीबीआई को तोते की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी

मायवती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री के खुद पर जातीय आधार पर हमला किये जाने का जवाब में पलटवार किया है. इसके अलावा बसपा प्रमुख ने मोदी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया.

मायावती ने पीएम मोदी पर लगाए कई आरोप.

By

Published : Apr 27, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 7:10 AM IST

लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री के खुद पर जातीय आधार पर हमला किये जाने का जवाब में पलटवार किया है. मायवती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैने मोदी को गलत नहीं कहा कि वह जन्म से पिछड़ी जाति के नहीं हैं. इसके अलावा बसपा प्रमुख ने मोदी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. बीजेपी सरकार देश की पहली सरकार है जिसने आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, बीजेपी के नीचे की जमीन खिसक चुकी है. यह बात पीएम मोदी और बीजेपी जान चुकी है, इसलिए देश भर में चुनाव जीतने के लिए तमाम गलत तरीके से हथकंडे अपना रही है. लेकिन देश की जनता समझ चुकी, अब उनकी सरकार आने वाली नहीं है.

मायावती ने पीएम मोदी पर लगाए कई आरोप.

क्या क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो...

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक चुकी है, भाजपा देशभर में चुनाव हारने जा रही है, उसकी हालत बहुत खराब हो गई है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बरगलाकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं.
  • मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमने ऐसी कोई भी बात नहीं कही थी जिससे उनके जाती को ठेस पहुंची हो, यह सभी लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म से पिछड़ी जाति के नहीं थे. जिस प्रकार से सपा नेता मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जन्म से पिछड़ी जाति के हैं.
  • मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले सामान्य वर्ग से थे. लेकिन उनकी अपनी सरकार में उन्होंने अपनी जाति को वोट की राजनीति के चक्कर में पिछड़ी जाति में शामिल कर दिया.
  • पिछड़ों का हक भी मारने का काम किया है इसमें हमने क्या गलत बात कह दी थी, हमने तो उन्हें ऊंची जाति का ही कहा है, इसमे उनका अपमान कहां से हो गया.
  • मायावती ने कहा कि हो सकता है मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ों का कार्ड खेलना बंद कर दें क्योंकि उन्हें यह पता चल जाएगा कि अब पिछड़े और दलितों का कार्ड नहीं चलने वाला है.
  • मायावती ने कहा कि अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पीएम मोदी व बीजेपी अपने वादे का एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं कर सके हैं,
  • पिछले तीन चरणों में भाजपा बहुत पीछे रह जाएगी. शेष बचे हुए चरणों में भी भाजपा का हाल बुरा होने वाला है, बीजेपी के अब तक चुनाव में अपनाए गए सभी हथकंडे फेल हो गए हैं

सीबीआई केस दर्ज होने पर पलटवार...

मायावती ने कहा कि देश में कभी किसी की भी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए संवैधानिक संस्थाओं का, एजेंसियों का चुनाव के दौरान दुरुपयोग नहीं किया था. भारतीय जनता पार्टी की देश की इकलौती सरकार है, जिसमें चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मीडिया के द्वारा उन्हें पता चला है कि, उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों की बिक्री को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है. इतने लंबे समय बाद अगर सीबीआई केस दर्ज कर रही है.
चीनी मिलों की बिक्री पर सफाई...
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चीनी मिलों की बिक्री के मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मैने चीनी मिल बिक्री को लेकर कोई फैसला नहीं लिया था न ही मेरा कोई आदेश, निर्देश था. मैंने किसी कागज पर कोई हस्ताक्षर भी नहीं किए हैं. इसका कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है, इसमें मेरा कोई योगदान नहीं था बल्कि, यह फैसला कैबिनेट ने लिया था, परंतु इस मामले को मीडिया में बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.


बीजेपी सरकार में दलितों का हो रहा शोषण...
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस सरकार में दलितों का और उत्पीड़न किया गया है. पिछले पांच साल में दलितों का जितना उत्पीड़न हुआ है शायद कभी हुआ हो. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का तो बहुत ही बुरा हाल है. अगर कोई सही बात भी कह दे तो उसे आतंकी तो घोषित कर दें.

Last Updated : Apr 28, 2019, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details