उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर दिखा मायावती का मूर्ति प्रेम, बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र पर लगवा रहीं प्रतिमा

राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर अपनी मूर्ति लगवा रही हैं. लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित बहुजन समाज सेवा केंद्र में मायावती की प्रतिमाएं लगाने का काम चल रहा है.

By

Published : Aug 13, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 8:04 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ: बसपा शासनकाल में मुख्य केंद्र रहा बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर रहने वाली बसपा अध्यक्ष मायावती का प्रतिमा प्रेम जागृत हो गया है. लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित बहुजन समाज सेवा केंद्र में मायावती की प्रतिमाएं लगाने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री रहते हुए मायावती ने लखनऊ में दलित महापुरुषों के साथ-साथ अपनी मूर्ति भी लगवाई थी. वह देश की पहली नेता हैं जो अपनी मूर्तियां इस प्रकार से लगवा रही हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती की लगाई जा रही प्रतिमा

चिर परिचित अंदाज में नजर आ रहीं मायावती
बसपा शासनकाल में 2005 में स्थापित किए गए इस प्रेरणा केंद्र परिसर में मायावती की मूर्तियां लगवाई जा रही हैं. बता दें कि मायावती देश की पहली ऐसी नेता हैं, जो अपनी मूर्तियां इस प्रकार से लगवा रही हैं. लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित बहुजन समाज सेवा केंद्र में मायावती की प्रतिमाएं लगाने का काम चल रहा है. मूर्तियां स्थापित करने के लिए फाउंडेशन तैयार किया गया है. संगमरमर की इन मूर्तियों में मायावती अपने चिर परिचित अंदाज यानी कि हाथों में पर्स के साथ दिख रही हैं. करीब एक माह से यहां मूर्तियां स्थापित करने का कार्य जारी है. प्रेरणा केंद्र की दीवारें ऊंची होने के नाते आमतौर पर बाहर से लोगों को कुछ दिखाई नहीं देता. वहीं सामान्य तौर पर लोगों को अंदर जाने की इजाजत भी नहीं मिलती, लेकिन जब मूर्तियों की फोटो बाहर आई तो एक बार फिर मायावती का प्रतिमा प्रेम दिखाई दे गया है. इस ढांचे का स्वरूप गोमती नगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्थल की तरह ही है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details