उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JNU हिंसा: मायावती ने कहा, छात्रों पर हुए हमले की न्यायिक जांच हो

जेएएनयू में एक बार फिर हिंसा का मामला सामने आया है. देर रात हॉस्टल में घुसे कुछ नकाबपोश लड़कों ने वहां पर तोड़फोड़ की. इसके साथ छात्रों पर भी हमले किए. इस पर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है.

ETV BHARAT
मायावती ने की जांच की मांग

By

Published : Jan 6, 2020, 7:57 AM IST

लखनऊ:दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हिंसा भड़क उठी. इस दौरान नकाबपोश लोगों ने जेएनयू हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों को घायल कर दिया. इस मामले में देशभर के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि 'JNU में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निन्दनीय व शर्मनाक है. केन्द्र सरकार को इस घटना को अति-गम्भीरता से लेना चाहिये. साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो जाये तो यह बेहतर होगा.'

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'JNU में जिस तरह नक़ाबपोश अपराधियों ने छात्रों और अध्यापकों पर हिंसक हमला किया है वो बेहद निंदनीय है. इस विषय में तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए.'

जेएनयू मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि 'नकाबपोश बदमाशों की ओर से जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर किया गया क्रूर हमला चौंकाने वाला है. भारत को फासिस्ट कंट्रोल कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details