उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना तो भाजपा को दी नसीहत

बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई में जनता कई जरूरी मुद्दों से दूर हो जाती है. वहीं मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बीएसपी को बीजेपी के हाथ का खिलौना और बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता कहने की बेतुकी बातें तत्काल बंद करे. वहीं प्रवासियों के मुद्दे पर भाजपा को नसीहत देते हुए माया ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की गलतियों से सीख लेनी चाहिए.

बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती

By

Published : Jun 29, 2020, 8:49 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चीन के मुद्दे पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि चीन के साथ संघर्ष के दौरान कर्नल समेत हमारे 20 जवान शहीद हो गए. इस पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी जैसे दल राजनीति कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इन दोनों दलों की आपसी राजनीति की वजह से देश की 125 करोड़ जनता की मूल समस्याओं से लोगों का ध्यान भटक रहा है. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो या फिर कोई और अन्य मुद्दा इन दोनों दलों की लड़ाई में जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक जाता है.

'देश हित से जुड़ी एक सिद्धांतवादी पार्टी है बसपा'

मायावती ने कहा कि बसपा देश के गरीबों और दबे कुचले शोषित लोगों के व्यापक हित और देशहित से जुड़ी एक सिद्धांतवादी पार्टी है. खासकर देश हित और देश की रक्षा-सुरक्षा से संबंधित मामलों में केंद्र के साथ ही खड़ी रहती है. जब कांग्रेस पार्टी केंद्र की सत्ता में थी तो बीएसपी ने देशहित के हर मामले में उसका साथ दिया. अब जबकि बीजेपी केंद्र की सत्ता में है तो चीन के साथ जारी सीमा विवाद में वह केंद्र के साथ हैं.

'चीन से विवाद में नहीं है केंद्र से विरोध'

मायावती ने कहा कि देश की रक्षा और सीमा की सुरक्षा के मामले में सर्वाधिक दायित्व और संवैधानिक जिम्मेदारी केंद्र सरकार की ही बनती है, इसलिए चीन के साथ सीमा विवाद में अगर कांग्रेस पार्टी सोचती है कि बीएसपी उसका साथ देकर केंद्र सरकार का विरोध करेगी तो यह संभव नहीं है. असली अंबेडकरवादी पार्टी का स्वभाव यह नहीं हो सकता.

मायावती ने कांग्रेस को दी चेतावनी

बसपा अध्यक्ष मायावती ने इस संबंध में कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह बीएसपी को बीजेपी के हाथ का खिलौना और बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता कहने की बेतुकी बातें तत्काल बंद करे. बीएसपी न तो कभी कांग्रेस के हाथ का खिलौना रही है और न ही बीजेपी का. कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने राजनीतिक और चुनावी स्वार्थ के हिसाब से समय-समय पर इस प्रकार के गलत आरोप लगाते रहते हैं.

'कांग्रेस की गलतियों से सीखे भाजपा'

मायावती ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को श्रमिकों के प्रति उसके दायित्व को याद दिलाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का केंद्र और राज्यों में एकछत्र राज रहने के दौरान ही यूपी और बिहार से लोगों को रोजी-रोटी के लिए बड़े पैमाने पर पलायन करना पड़ा था. अब बीजेपी का दायित्व बनता है कि वह कांग्रेस पार्टी की गलतियों से सबक सीखे और उसके पदचिन्हों पर न चले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details