लखनऊः बुधवार को राजधानी में मौसम खराब होने के कारण चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने-जाने वाली दो उड़ानों को रद्द कर दिया गया. वहीं अधिकतर उड़ानें 1 घंटे से करीब पौन घंटे तक देरी ले रहीं. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो मौसम खराब होने के कारण विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट्स रद्द. विमान यात्रा पर दिखा बारिश और कोहरे का असर
राजधानी में अचानक हुई बारिश और कोहरे से लखनऊ से आने और जाने वाली उड़ानों पर इसका असर पड़ा. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि दिल्ली का मौसम अधिक खराब होने से इसका असर ज्यादा दिल्ली आने-जाने वाले विमानों पर पड़ा है. इसकी वजह से लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गो एयर की उड़ान रद्द कर दी गई.
गो एयर की दो उड़ानें रद्द
सुबह 8:30 बजे दिल्ली जाने वाली गो एयर की फ्लाइट, शाम 8:00 बजे दिल्ली से राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट आने वाली गो एयर की उड़ान को निरस्त कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान
कई उड़ानें देरी से
लखनऊ से सुबह 7:45 पर मुंबई आने वाली इंडिगो करीब 1 घंटा देरी से उड़ान भर सकी. वहीं पटना जाने वाली इंडिगो करीब एक घंटा देरी से, 1:30 बजे मुंबई जाने वाली गो एयर की उड़ान करीब 45 मिनट देरी से, 3:10 पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 45 मिनट देरी से और शाम 5:00 बजे पटना जाने वाली इंडिगो करीब 1 घंटे देरी से अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हो सकी.
एयरपोर्ट डिपार्चर गेट पर लगा डिस्प्ले बोर्ड खराब होने के कारण विमान के आने की टाइमिंग पता नहीं चली, जिस कारण यात्रियों को रिसीव आए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.