उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मदरसा शिक्षक एकता के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी - madarsa shikshak ekta sangh protest

राजधानी के इको गार्डन में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता संघ ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दरअसल, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण, 2016 से 2020 तक बकाया केंद्राश और भारत सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना का लाभ नहीं मिला है, जिसको लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है.

etv bharat
जानकारी देते मदरसा शिक्षक एकता संघ के नेता.

By

Published : Feb 18, 2020, 7:46 AM IST

लखनऊ:राजधानी के इको गार्डन में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता संघ ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यह प्रदर्शन अशफाक अली की अध्यक्षता में किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एसपीक्यूईएम योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ नहीं मिलने पर यह धरना किया जा रहा है.

जानकारी देते मदरसा शिक्षक एकता संघ के नेता.

दरअसल, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण, 2016 से 2020 तक बकाया केंद्राश और भारत सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना का लाभ नहीं मिला है, जिसको लेकर राजधानी के इको गार्डन में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता संघ ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

छात्रों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक विषय हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, कंप्यूटर आदि में शिक्षा प्रदान की जाती है. शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश में कुल 7,442 मदरसे आरक्षित हैं, जिसमें 5,212 स्नातक शिक्षक और 15,914 परास्नातक, B.Ed शिक्षक कार्यरत हैं. केंद्र सरकार द्वारा 6,000 प्रति माह और राज्य सरकार द्वारा 2,000 प्रति माह रुपये देने का प्रावधान है, लेकिन 2018 से 2020 तक का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details