उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

1090 चौराहे पर बना लखनऊ का सार्वजनिक सेल्फी पॉइंट

By

Published : Mar 24, 2021, 1:35 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि यह सेल्फी पॉइंट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. अब यहां आकर लोग इस सेल्फी पॉइंट पर अपनी तस्वीरें खींच सकते हैं. महापौर ने लखनऊ की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट को साफ-सुथरा बनाए रखने में लखनऊ नगर निगम की मदद करें.

लखनऊ में सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन.
लखनऊ में सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन.

लखनऊःमहापौर संयुक्ता भाटिया ने 1090 चौराहे पर लगाए गए सेल्फी पॉइंट को मंगलवार को राजधानी की जनता को समर्पित कर दिया. इस दौरान लोगो ने वहां पर महापौर संग सेल्फी ली. महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि यह सेल्फी प्वाइंट बाहर से आने वाले लोगों को लखनऊ से जोड़ने का माध्यम बनेगा. लखनऊ के विकास और ब्रांडिंग के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.

महापौर के साथ सेल्फी लेते लोग.

'सेल्फी पॉइंट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा'

1090 चौराहे पर करते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि यह सेल्फी पॉइंट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. अब यहां आकर लोग इस सेल्फी पॉइंट पर अपनी तस्वीरें खींच सकते हैं. महापौर ने लखनऊ की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट को साफ-सुथरा बनाए रखने में लखनऊ नगर निगम की मदद करें. इससे स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ नगर निगम को पहला स्थान मिल सके. महापौर ने पहली सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ेंःअमिताभ ठाकुर से जुड़े चर्चित और विवादित मामले, यहां पढ़िए


लखनऊ में लगेंगी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की मूर्ति
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने हिन्दनगर वार्ड में शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान महापौर ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की मूर्ति एक साथ लखनऊ में किसी पार्क में लगाने की घोषणा की.

बताते चलें की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे की तरह ही राजधानी लखनऊ में सेल्फी प्वॉइंट बनाए जाएंगे. इससे राजधानी के लोग इन स्थलों पर जाकर सेल्फी ले सकें. इससे निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details