लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुए सेमेस्टर परीक्षाओं के पहले दिन विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर प्रदर्शन पर बैठे 11 छात्रों का एडमिट कार्ड रोक दिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना था कि छात्रों के उपस्थित के मानक पूरे नहीं है. जिसके कारण उनका एडमिट कार्ड रोका गया है. छात्रों का कहना था कि छात्र संघ बहाली को लिए हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन से नाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझकर उनके एडमिट कार्ड रोके हैं. इस बाबत छात्रों ने विश्वविद्यालय में पहले दिन धरना-प्रदर्शन भी किया था और एडमिट कार्ड जारी करने की मांग की थी, जब विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को नहीं माना तो छात्र बीते दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.
पिछले तीन दिनों से परीक्षा छूटने से नाराज छात्र दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनमें से कुछ छात्रों की तबीयत गुरुवार को सुबह बिगड़ गई. इसके बाद इन छात्रों का ब्लड प्रेशर चेक किया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि जब तक उनका एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय प्रशासन जारी नहीं करेगा उनका विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रहेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उपस्थिति कम होने के कारण इन छात्रों का एडमिट कार्ड रोका गया है. हालांकि अब इसका समाधान निकालने के बजाय विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. जिसके बाद छात्र भी अपने मांगों को पूरा करने के लिए आ गए हैं.