उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ नगर निगम ने डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य का कार्यालय किया सील

By

Published : Mar 23, 2021, 5:41 AM IST

नगर निगम ने बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा न करने वाले भवनों को शुल्क जमा करने की चेतावनी भी दी जा रही है.

लखनऊ नगर निगम.
लखनऊ नगर निगम.

लखनऊःनगर निगम ने बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा न करने वाले भवनों को शुल्क जमा करने की चेतावनी भी दी जा रही है.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जोन 2 के जोनल अधिकारी ने बताया कि मोतीलाल नेहरू वार्ड स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज पर गृहकर के 2 करोड़ 55 लाख 97 हजार 213 रुपये का कर बकाया है. इसका भुगतान नहीं करने पर डीएवी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय को जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने सील कर दिया. इससे पूर्व भी डीएवी कॉलेज के कई बैंक खातों को बकाए के कारण सीज किया जा चुका है.


यह भी पढ़ेंः दो मकानों के लिए 133 कर्मचारियों ने किया आवेदन, आज निकलेगी लॉटरी

जोन 7 में चला अभियान
नगर निगम का यह अभियान जोन 7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत शंकरपुर वार्ड खुर्रम नगर मैथिलीशरण गुप्त वार्ड शिवाजी मार्केट में 18 दुकानों को बकाया होने के कारण सील कर दिया गया. इसके साथ ही बड़ी संख्या में बकायेदारों से जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान के अंतर्गत कुल मिलाकर 18 दुकानों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई और बकाया शुल्क के रूप में 3,70,000 रुपये जमा कराए गए.

बचने के लिए दिया जा रहा 2 दिन का समय
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा नहीं करने वाले भवनों को लखनऊ नगर निगम लगातार सील कर रहा है. इसके साथ ही 2 दिन का समय बकाया शुल्क जमा करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे भवन स्वामी सीलिंग की कार्रवाई से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details