उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नगर निगम ने कोरोना से लड़ाई के लिए बांटे औषधीय गुणों वाले पौधे

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में नगर निगम ने पौधरोपण के दौरान औषधीय गुणों वाले पौधे वितरित किए हैं. इस दौरान करीब 1200 पौधे वितरित किए गए हैं. इसमें गिलोय, तुलसी आदि पौधे शामिल हैं.

etv bharat
लखनऊ नगर निगम.

By

Published : Jul 3, 2020, 7:08 PM IST

लखनऊ: नगर निगम ने कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी पहल की शुरुआत की है. नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में कोरोना से लड़ने के लिए औषधियों का वितरण किया गया. इसके तहत गिलोय, लेमन ग्रास, तुलसी के पौधे लोगों को बांटे गए, जिससे इमयूनिटी सिस्टम को मजबूत किया जा सके.

जहां पूरे देश में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है, इससे आए दिन लोग संक्रमित हो रहे हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज नगर निगम ने एक अच्छी पहल की. नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और उनके सहयोगियों ने औषधीय पौधों का वितरण किया.

नगर आयुक्त और उनके सहयोगियों ने लखनऊ के यदुनाथ सन्यास वार्ड के अंतर्गत गणेश गंज के तुलसी उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान इंद्रमणि त्रिपाठी ने लोगों को इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए मीठी नीम, नीम तथा औषधीय गुण वाले पौधे जैसे- गिलोय, लेमन ग्रास, तुलसी आदि वितरित किए गए. इस दौरान करीब 1200 पौधे वितरित किए गए.

नगर आयुक्त ने बताया कि आज लोगों को करीब 1200 पौधे वितरित किए गए हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए ऐसे पौधे चयनित किए गए हैं, जिनसे लोगों की इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details