लखनऊ नगर निगम : टिकट वितरण से नाखुश भाजपा की कई महिला नेताओं ने खोला मोर्चा
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की गरमाहट महसूस होने लगी है. सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर मची होड़ के बाद अब बागियों को मनाने का दौर शुरू हो गया है. टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में भी मतभेद उभरे हैं. हालांकि ऐसा ही विरोध अन्य दलों में भी देखा जा रहा है जो स्वाभाविक है.
लखनऊ : लखनऊ नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण को लेकर असंतोष बढ़ गया है. अनेक महिला नेताओं ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर अपना विरोध प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष जताया है. महिलाओं का आरोप है कि टिकट बांटने में भेदभाव किया गया है. ऐसे में अनेक महिला नेता निर्दलीय नामांकन कर चुकी हैं. उनका कहना है कि लगातार महिलाओं को पक्षपातपूर्ण रवैया से देखा जा रहा है. यह बात दीगर है कि सशक्त नेताओं की पत्नियों को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी महिला कोटा पूरा कर रही है. महिला सीटों के अतिरिक्त कहीं भी भाजपा की महिला नेताओं को अभी नहीं किया गया है. इन नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल के साथ हैं, मगर पार्षद पद पर उनका विद्रोह जारी रहेगा.