उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम : टिकट वितरण से नाखुश भाजपा की कई महिला नेताओं ने खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की गरमाहट महसूस होने लगी है. सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर मची होड़ के बाद अब बागियों को मनाने का दौर शुरू हो गया है. टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में भी मतभेद उभरे हैं. हालांकि ऐसा ही विरोध अन्य दलों में भी देखा जा रहा है जो स्वाभाविक है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 5:05 PM IST

लखनऊ नगर निगम : टिकट वितरण से नाखुश भाजपा की कई महिला नेताओं ने खोला मोर्चा.

लखनऊ : लखनऊ नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण को लेकर असंतोष बढ़ गया है. अनेक महिला नेताओं ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर अपना विरोध प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष जताया है. महिलाओं का आरोप है कि टिकट बांटने में भेदभाव किया गया है. ऐसे में अनेक महिला नेता निर्दलीय नामांकन कर चुकी हैं. उनका कहना है कि लगातार महिलाओं को पक्षपातपूर्ण रवैया से देखा जा रहा है. यह बात दीगर है कि सशक्त नेताओं की पत्नियों को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी महिला कोटा पूरा कर रही है. महिला सीटों के अतिरिक्त कहीं भी भाजपा की महिला नेताओं को अभी नहीं किया गया है. इन नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल के साथ हैं, मगर पार्षद पद पर उनका विद्रोह जारी रहेगा.

लखनऊ नगर निगम : टिकट वितरण से नाखुश भाजपा की कई महिला नेताओं ने खोला मोर्चा.
नाराज लोगों को मनाने में जुटे डाॅ. दिनेश शर्माउम्मीदवारों की सूची को लेकर भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने की कमान पूर्व उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा को दी गई है. वह बागी उम्मीदवारों को मनाने के साथ उनसे भी संपर्क कर रहे हैं, जिन्होंने नामांकन तो नहीं किया है, लेकिन भाजपा के उम्मीदवार का विरोध कर रहे थे. मोबाइल फोन पर ऐसे नाराज लोगों से संपर्क किया जा रहा है. डाॅ. शर्मा कहते हैं कि टिकट न मिलने से थोड़ी नाराजगी होती है, जिसे बात कर दूर कर दिया जाएगा. सभी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं.
लखनऊ नगर निगम : टिकट वितरण से नाखुश भाजपा की कई महिला नेताओं ने खोला मोर्चा.
महिला मोर्चा की महानगर मंत्री उमा मिश्रा ने तो त्रिवेणीनगर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भी कर दिया. सामान्य (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड पर पिछड़े वर्ग की महिला (निवर्तमान पार्षद की पत्नी) को उम्मीदवार बनाए जाने का भी विरोध हो रहा था. इंदिरानगर से टिकट मांग रही कार्यकर्ता पारुल सिंह को आश्वासन के बाद भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो उन्होंने पूछा कि 'क्या 110 वार्ड में एक भी महिला कार्यकर्ता को टिकट मिला है.यह भी पढ़ें : हिंदू महासभा ने अतीक व अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों को बताया नायक, भगवान राम व कृष्ण से की तुलना, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details