उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ध्यान रहे... अगर लखनऊ मेट्रो से चलना है तो मास्क जरूर पहनना है

By

Published : May 16, 2020, 8:21 PM IST

Updated : May 16, 2020, 8:49 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बाद मेट्रो का संचालन करने तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि मेट्रो में सफर करने के लिए मास्क और हाथ में दस्ताने अनिवार्य हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील भी की गई.

lucknow news
लखनऊ मेट्रो लॉकडाउन के होगी शुरू.

लखनऊः कोविड-19 महामारी के प्रकोप के मद्देनजर, देशव्यापी लॉकडाउन के समर्थन में मेट्रो को भी बंद कर दिया गया था. अब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरपीएल) ने लॉकडाउन खुलते ही लखनऊ मेट्रो के संचालन की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्रेनिंग (सीओईटी) में इसके लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया. यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवाओं के संचालन की तैयारियों और उनसे संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली.

लखनऊ मेट्रो के संचालन की तैयारियां पूरी.

प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने स्टेशन परिसर और मेट्रो ट्रेनों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी स्थान जैसे- टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, कस्टमर केयर सेंटर, प्रवेश निकास द्वार, एएफसी मशीन, गाड़ियों के अंदर हैंडिल, एस्केलेटर की हैंड्रिल को हर चार से पांच घंटे पर सैनिटाइज करने पर जोर दिया.

"अडॉप्ट मेट्रो विद सोशल डिस्टेंसिंग" से सभी यात्रियों से आपस में उचित दूरी बनाए रखने की अपील करने की बात कही गई. एमडी ने परिचालन अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारी जैसे- स्टेशन कंट्रोलर (एससी), कस्टमर केयर असिस्टेंट (सीआरए) और सुरक्षाकर्मी मास्क और दस्ताने पहनकर और उचित दूरी बनाते हुए ही यात्रियों के संपर्क में आएं.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन में दर्शकों के नहीं होने से मायूस चिड़ियाघर के बेजुबान

यूपीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों के प्रत्येक वॉशरूम में पहले से ही टिशू पेपर और सैनिटाइजर की उपलब्धता की व्यवस्था की है. मेट्रो परिसर और ट्रेन के अंदर साफ-सफाई बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. एमडी कुमार केशव ने मेट्रो कर्मचारियों को भी सलाह दी कि वे यात्रियों को गोस्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह दें, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इसके अलावा लखनऊ मेट्रो स्टेशन परिसर को हर 4 से 5 घंटे पर सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही हर मेट्रो ट्रेन को भी दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा. यूपीएमआरसी ऑडियो विजुअल संदेशों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने के लिए 'क्या करें-क्या ना करें' को अपने आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर अकाउंट @OfficialUPMetro पर भी साझा करता रहा है.

Last Updated : May 16, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details