उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पासिंग आउट परेड में RPF को मिले 23 रिक्रूट, मेडल से हुए सम्मानित

जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में उप-निरीक्षक कैडेट्स और आरक्षी प्रशिक्षुओं को महानिरीक्षक मुनव्वर खुर्शीद ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट को सम्मानित किया.

जगजीवन राम
जगजीवन राम

By

Published : Apr 10, 2023, 10:23 PM IST


लखनऊ: जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में आरपीएफ उप-निरीक्षक कैडेट्स और आरक्षी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इस मौके पर अकादमी के महानिरीक्षक मुनव्वर खुर्शीद मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे. उन्होंने आरपीएफ उप-निरीक्षक कैडेट्स और आरक्षी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई. इस मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट को सम्मानित किया गया.


महानिरीक्षक और सह निदेशक मुनव्वर खुर्शीद ने बताया कि कठोर प्रशिक्षण के बाद 10 अप्रैल को कुल 14 उप-निरीक्षक कैडेटस व 9 आरक्षी प्रशिक्षु पास हुए. सोमवार को उन्होंने इस असाधारण और रंगीन परेड में भाग लिया और शपथ लेने के बाद वे रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं. पासिंग आउट परेड के दौरान 10 नए भर्ती हुए उप-निरीक्षक कैडेट्स और 10 आरक्षी प्रशिक्षुओं ने भी हिस्सा लिया. उप-निरीक्षककैडेट रोशी को इंडोर और आउटडोर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडोर कैडेट मेडल, बेस्ट आउटडोर कैडेट मेडल और ऑल राउंड बेस्ट कैडेट मेडल के साथ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. उप-निरीक्षक कैडेट शिवम दुबे ने परेड की कमान संभाली और उन्हें परेड कमांडर मेडल से सम्मानित किया गया. आरक्षी प्रशिक्षुओं में आरक्षी प्रशिक्षु उमेश चंद यादव को बेस्ट इंडोर मेडल, आरक्षी प्रशिक्षु प्रवीण दुबे को बेस्ट आउटडोर मेडल और आरक्षी प्रशिक्षु ललित बैरवा को ऑल राउंड बेस्ट रिक्रूट मेडल से सम्मानित किया गया. उन्होंने उप-निरीक्षक कैडेट्स व आरक्षी प्रशिक्षुओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी.



वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने सोमवार को मंडल में सुरक्षित रेल संचालन पर दो कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में बेहतर योगदान देने पर शुभकामनाएं दी. सम्मानित होने वाले कर्मियों में गोरखपुर में आरपीएफ के हेड कांसटेबल रमेश यादव और गोंडा जंक्शन पर तैनात प्रवर टेक्नीशियन आशीष कुमार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-साइबर एक्सपर्ट ने पुलिसकर्मियों को दी ट्रेनिंग, कहा-अपराधी को सजा दिलाने में डिजिटल एविडेंस कारगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details