उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेवाना सुइट्स होटल अग्निकांड का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, एलडीए से मांगा विस्तृत ब्यौरा

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लेवाना सुइट्स होटल अग्निकांड का स्वतः संज्ञान लेते हुए बिना फायर परमिट के चलाने वाले भवनों की एलडीए से विस्तृत ब्यौरा मांगा है.

etv bharat
हाईकोर्ट

By

Published : Sep 8, 2022, 10:18 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हजरतगंज के लेवाना सुइट्स होटल में हुए अग्निकांड का स्वतः संज्ञान लिया है. न्यायालय ने मामले को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने एलडीए वीसी से शहर के उन सभी इमारतों का ब्यौरा तलब किया है, जिनका फायर परमिट नहीं है. न्यायालय ने चीफ फायर ऑफिसर से भी उन सभी इमारतों का ब्यौरा तलब किया है, जिनमें आग लगने की स्थिति में बाहर निकलने के रास्ते व आवश्यक उपकरण नहीं लगे हैं.

यह आदेश न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने ‘लेवाना सुइट्स होटल में आग की घटना’ नाम से स्वतः संज्ञान जनहित याचिका दर्ज करते हुए पारित किया. न्यायालय ने अपने आदेश में 6 सितंबर को हजरतगंज में ही ग्रेविटी क्लासेज नाम के कोचिंग संस्थान के भवन में आग लगने की घटना का भी जिक्र किया है.

न्यायालय ने चिंता व नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मंडलायुक्त रोशन जैकब द्वारा मीडिया में दिए बयान की मानें तो उक्त होटल को फायर विभाग से एनओसी मिली हुई थी, जबकि वहां आग से बचने के लिए फायर मैनेजमेंट सिस्टम का पूरी तरह आभाव था. न्यायालय ने कहा कि प्रश्न उठता है कि फायर एक्जिट न होने के बावजूद आखिर होटल को इतने सालों से चलाने की अनुमति कैसे मिली थी.

पढ़ेंः अरेस्ट स्टे के बाद भी अभियुक्तों को उठाने का मामला, DCP ने हाईकोर्ट में मांगी माफी

न्यायालय ने एलडीए वीसी को यह भी निश्चित कर बताने को कहा है कि कितने भवन ऐसे हैं जिन्हें फायर क्लीयरेन्स नहीं मिलनी चाहिए थी लेकिन गैर कानूनी तरीके से मिल गई. न्यायालय ने यह भी जानकारी तलब की है कि ऐसे कितने भवन हैं जहां व्यावसायिक कार्य हो रहे हैं और उन तक एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के पहुंचने की जगह नहीं है. न्यायालय ने एलडीए वीसी को तलब भी किया है. मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

पढ़ेंः अजीत सिंह हत्याकांड: हाई कोर्ट ने तेज प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस की जमानत याचिका खारिज की

ABOUT THE AUTHOR

...view details